Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में 420 वोल्ट बिजली की तार की चपेट में आने से एक पिकअप वैन में लगी आग

Share This News

गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह स्थित एमएस रावत एल्यूमिनियम इंडस्ट्रीज फैक्ट्री के बाहर 420 वोल्ट बिजली की तार की चपेट में आने से एक पिकअप वैन में आग लग गयी। आग लगने से वहां अफरातफरी मच गयी।इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गयी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार वाहन चालक बिहार का राजू कुमार मंडल ने बताया कि वह फैक्ट्री में एल्यूमिनियम का सामान लोड कर बाहर निकला, तो सामग्री बिजली तार के संपर्क में आ गयी। इसके कारण वाहन में आग लग गयी।

फायर ब्रिगेड के समय पर पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया। इस पर फैक्ट्री संचालक अमित कुमार खंडेलवाल ने कहा कि बिजली तार काफी दिनों से नीचे लटका हुआ है। पहले भी इससे आगजनी की घटना घट चुकी है। इसके संबंध में बिजली विभाग को भी आवेदन दिया गया है, लेकिन कोई पहल नहीं हुई। इधर, बिजली विभाग का कहना है कि जल्द तार ठीक किया जायेगा।

Exit mobile version