गिरिडीह में आज सुबह एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग पर डांडीडीह वनाँचल कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार टेलर ग़ाडी ने बाईक सवार दो युवकों को ठोकर मार दिया। घटना में दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतकों की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के झगरी निवासी शंकर साव और पचम्बा थाना क्षेत्र के बिशनपुर निवासी अनीश अहमद के रूप में की गयी।
घटना आज सुबह की है। बताया जाता है कि दोनों युवक ओद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में काम करने के लिए जा रहे थें। इसी दौरान डांडीडीह वनाँचल कॉलेज के पास दोनों युवक की बाईक आपस में टकरा गयी और दोनों युवक सड़क पर गिर गए। इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही एक टेलर गाड़ी ने दोनों युवकों ने दोनों युवकों को कुचल दिया जिसके बाद दोनों युवकों की मौत हो गयी। घटना के बाद आस-पास के लोग मौक़े पर पहुंचे और दोनों युवकों को अस्पताल भेजवाया और फिर मामले की सूचना मुफ्फसिल थाना पुलिस को दी।
इधर अस्पताल पहुंचने के बाद चिकत्सक ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद दोनों मृतकों के परिजन शव लेकर डांडीडीह वनाँचल कॉलेज के समीप पहुंच गए और शव को सड़क पर रख कर सड़क जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, एसडीपीओ जितवाहन उराव, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, सीओ मो. असलम, भाजपा नेता दिनेश प्रसाद यादव समेत भारी संख्या में पुलिस के जवान मौक़े पर पहुंचे और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाकर जाम हटवाया। मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने बालमुकुंद फैक्ट्री के प्रबंधक से बातचीत की और दोनों मृतकों के एक – एक परिवार के सदस्य को काम पर रखने की बात कही और उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया तब जाकर जाम हटा।