Site icon GIRIDIH UPDATES

अभाविप व भाजयुमो ने फूंका सीएम का पुतला, जैक अध्यक्ष को हटाने व हिरासत में लिए गए अभाविप के कार्यकर्त्ताओं को रिहा करने की मांग

Share This News

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् गिरिडीह के कार्यकर्ताओं ने आज राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का टावर चौक में पुतला दहन किया। इस दौरान अभाविप के जिला संयोजक उज्जवल तिवारी ने कहा कि झारखंड बोर्ड 10 वीं की परीक्षा में हिंदी और विज्ञान के पेपर लीक मामले को लेकर अभाविप के कार्यकर्ताओं द्वारा अध्यक्ष को मामले के निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग हेतु ज्ञापन देने गए अभाविप के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया, साथ ही प्रदेश सहमंत्री ऋतुराज सहदेव, सौरभ यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अभाविप के कार्यकर्ताओं के द्वारा निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करना एक जायज़ कदम है। इसके विरोध में छात्रों पर लाठीचार्ज होना और परिषद के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करना, यह न केवल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है, बल्कि सरकार की असफलता को छिपाने का प्रयास भी प्रतीत होता है।

सरकार और प्रशासन को छात्रों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए, न कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर बल प्रयोग करना चाहिए। छात्रों की आवाज़ को दबाने की बजाय, उनकी चिंताओं का समाधान निकालना ही लोकतांत्रिक व्यवस्था के हित में होगा। इधर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने नहीं शहर के टावर चौक पर सीएम हेमंत सोरेन का पुतला फूंका और जैक मैट्रिक की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने की घटना का विरोध – प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जैक अध्यक्ष को हटाने की मांग की।

Exit mobile version