Site icon GIRIDIH UPDATES

विश्वनाथ नर्सिंग होम में चिकित्सक की लापरवाही से झामुमो नेता के भाई की मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल, पहुंचे मंत्री सुदिव्य सोनू, दिया कार्रवाई का आश्वासन

Share This News

गिरिडीह शहरी क्षेत्र के बरसमिया स्थित विश्वनाथ नर्सिंग होम में चिकत्सक की लापरवाही से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक की पहचान पाण्डेयडीह निवासी संतोष शर्मा के रुप में की गयी। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल करना शुरू कर दिया।

मृतक संतोष शर्मा झामुमो नेता के बड़े भाई थे। फिर क्या घटना की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, महिला थाना प्रभारी दीपमाला कुमारी समेत भारी संख्या में पुलिस के जवान मौक़े पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेते हुए उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया।

मृतक के भाई प्रदोष शर्मा ने बताया ने उसके भाई संतोष शर्मा की तबियत दो दिनों से खराब थी, उन्हें इलाज के लिए बरमसिया स्थित विश्वनाथ नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। जिस दिन उन्हें भर्ती कराया गया उस दिन वें बिल्कुल ठीक थे, कल रात में उनका पथरी का ऑपरेशन होना था, रात करीब दो बजे अचानक अस्पताल से फोन आया और बोला गया की ब्लड की जरूरत है। रात में ही ब्लड उपलब्ध कराया गया, लेकिन पता चला की उनके भाई को आईसीयू में रख दिया गया है, पता करने पर पता चला की उनके भाई की मौत हो गयी है। जब डॉक्टर से पूछने का प्रयास किया गया की मौत कैसे हो गयी है, तो डॉक्टर मौक़े पर से फरार हो गए। इसी के बाद परिजनों का गुस्सा बढ़ गया और अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया।

इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू मौक़े पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाते हुए अस्पताल के डॉक्टर से बातचीत की। इस दौरान मंत्री ने कहा की राज्य के किसी भी अस्पताल को यह इजाजत नहीं दी जाएगी की वे मरीजों के साथ व्यापार करें, विश्वनाथ नर्सिंग होम में जो घटना घटित हुई है उसकी जांच होगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version