महाशिवरात्रि के मौक़े पर उदनाबाद स्थित बाबा दुःख हरणनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक के लिए अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी।
उत्तरवाहिनी नदी से जल उठाकर श्रद्धालु घंटो कतार में लग कर बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक करते हुए देखे गए।
गौरतलब रहे की बाबा दुःख हरणनाथ मंदिर जिले का सबसे बड़े आस्था का केंद्र है, जहाँ महाशिवरात्रि के मौक़े पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने पहुंचते है। इधर भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इन्तेजाम किये गए है।