Site icon GIRIDIH UPDATES

कल सुबह तीन बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित, शहर के यातायात व्यवस्था में भी हुआ है बदलाव

Share This News

04 मार्च को झंडा मैदान में आयोजित झामुमो के स्थापना दिवस कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भाग लेना प्रस्तावित है। इसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया। 05 मार्च की सुबह तीन बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश को वर्जित कर दिया गया है।

वहीं 04 मार्च के सुबह 9 बजे पूर्वाह्न से शहर के यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। खोरीमहुआ अनुमंडल की तरफ से कार्यक्रम में आने वाली बसों का पड़ाव बाजार समिति मैदान पचंबा, मिशन ग्राउंड एवं कार्मेल स्कूल ग्राउंड अलकापुरी में होगा।

डुमरी अनुमंडल की तरफ से कार्यक्रम में आने वाली बसों का पड़ाव पुराना बस डिपो कोलडीहा में बनाया गया है। टुंडी के तरफ से ओर से आने वाली बसों का ठहराव अंटा बंगला मैदान, हुट्टी बाजार मैदान एवं पुराना पुलिस लाइन गिरिडीह मैदान में बनाया गया है। बेंगाबाद और गांडेय के तरफ से आने वाली बसों का पड़ाव आम बगान, सिहोडीह में बनाया गया है। छोटी निजी वाहनों के लिए सर्कस मैदान गिरिडीह में ठहराव की व्यवस्था की गई है।

Exit mobile version