Site icon GIRIDIH UPDATES

हेमंत सोरेन ने युवाओं को दी सरकारी नौकरी की सौगात, 49 प्रशिक्षण अधिकारियों को सौंपा नियुक्ति पत्र

Share This News

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 49 प्रशिक्षण अधिकारियों (ट्रेनिंग ऑफिसर्स) को नियुक्ति पत्र सौंपा। यह नियुक्ति श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तहत की गई। इस मौके पर वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर और श्रम मंत्री संजय यादव भी उपस्थित रहे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी प्रशिक्षण अधिकारियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि, ‘आप सभी सरकार के अंग के रूप में चयनित हुए हैं। ITI के छात्र मुझसे क्षेत्र भ्रमण के दौरान मिलते रहते थे। उनके लिए अक्सर शिक्षक और ट्रेनर का आभाव देखने को मिलता था। उसी कड़ी में आप सभी का चयन हुआ है ताकि आप बच्चों को बेहतर शिक्षा और हुनर प्रशिक्षण दें।

पूरी दुनिया में आज हुनर का मोल है। अगर आप हुनरमंद हैं तो आपको कहीं भी रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। तकनीकी रूप से दक्ष लोगों को कोई भी संस्थान और उद्योग लेना चाहता है। आप सभी नवचयनित लोगों की जिम्मेवारी होगी कि युवाओं को आप बेहतर प्रशिक्षण दें, ताकि उन्हें अच्छा रोजगार मिल सके।

Exit mobile version