Site icon GIRIDIH UPDATES

झारखंड पुलिस भर्ती में बड़ा बदलाव, अब नहीं लगानी होगी 10 किमी दौड़

Share This News

 

झारखंड में सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, अब सिपाही भर्ती के लिए अप्लाई करने वालों को 10 किमी की दौड़ नहीं लगानी होगी, उन्हें सिर्फ 1.6 किलोमीटर की दौड़ना होगा। झारखंड सरकार का यह निर्णय उन हजारों अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है जो 10 किमी की दौड़ होने के चलते झारखंड पुलिस भर्ती में आवेदन नहीं कर पाते थे।

बुधवार को हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज झारखंड मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक में, कुल 31 महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लगी है जिसमें एक एक प्रस्ताव पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता में बदलाव करते हुए पुलिस ,कक्षपाल, सिपाही( गृह रक्षा वाहिनी),उत्पाद सिपाही संयुक्त भर्ती नियमावली 2025 बनाने की मंजूरी प्रदान कर दी गई है इसके तहत पहले जो सिपाही भर्ती को लेकर होने वाले शारीरिक दक्षता में 10 किलोमीटर की दौड़ होती थी, उसमें बदलाव करते हुए अब पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 6 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ जबकि महिला अभ्यर्थियों के लिए 10 मिनट में 1600 मीटर की दौड तय की गई है।

बता दे कि झारखंड में पिछले वर्ष (2024) उत्पाद सिपाही बहाली के लिए आयोजित दौड़ के दौरान लगभग 12 से ज्यादा अभ्यर्थियों की असमय मौत हुई थी, दरअसल उत्पाद सिपाही भर्ती बहाली की प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को 10 किलोमीटर की दौड़ 1 घंटे में पूरा करनी पड़ती थी।

Exit mobile version