टी ट्वेंटी मुकाबले में गिरिडीह 11 ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमें पहला विकेट 5 रन पर गिरने के बाद गिरिडीह 11 की शुरुआत काफी शानदार रही सलामी बल्लेबाज चांद और पहला विकेट गिरने के बाद आए वसीम ने मिल कर 6 ओवर में 55 रन तक स्कोर पहुंचाया। उसके बाद निरंतर अंतराल पर विकेट गिरने से निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 114 रन ही बना सकी जिसमें चांद अंसारी 28 रन 22 गेंद,
अजीत 21 रन 40 गेंद, अमीर खुसरो, मेराज खान 12-12 रन का योगदान रहा।
वही देवघर की तरफ से परवेज शेख 3 विकेट, भास्कर चौधरी 2 विकेट का योगदान सर्वाधिक रहा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवघर की टीम ने यह मैच 16.5 ओवर में 3 विकेट खो कर हासिल कर लिया। जिसमें परवेज शेख ने 61 रन की पारी शानदार रही वही यश 15 रन 26 गेंद, सत्य जगह 18 रन 11 गेंद , का योगदान सर्वाधिक रहा।
वही गिरिडीह 11 की तरफ से आदिल रजा ने 2 विकेट और सुमित ने एक विकेट झटके।
ऑल राउंड प्रदर्शन करने वाले परवेज शेख को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
फाइनल विजेता देवघर को 51000 और ट्राफी एवं गिरिडीह को 31000 और ट्राफी टूर्नामेंट के समापनकर्ता एवं मेहमान माननीय मंत्री हफ़ीजुल हसन द्वारा दिया गया।