Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह को फाइनल में हरा कर देवघर बना मधुपुर टी ट्वेंटी चैलेंजर्स कप का चैंपियन

Share This News

 

 

टी ट्वेंटी मुकाबले में गिरिडीह 11 ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमें पहला विकेट 5 रन पर गिरने के बाद गिरिडीह 11 की शुरुआत काफी शानदार रही सलामी बल्लेबाज चांद और पहला विकेट गिरने के बाद आए वसीम ने मिल कर 6 ओवर में 55 रन तक स्कोर पहुंचाया। उसके बाद निरंतर अंतराल पर विकेट गिरने से निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 114 रन ही बना सकी जिसमें चांद अंसारी 28 रन 22 गेंद, 

अजीत 21 रन 40 गेंद, अमीर खुसरो, मेराज खान 12-12 रन का योगदान रहा।

 

वही देवघर की तरफ से परवेज शेख 3 विकेट, भास्कर चौधरी 2 विकेट का योगदान सर्वाधिक रहा।

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवघर की टीम ने यह मैच 16.5 ओवर में 3 विकेट खो कर हासिल कर लिया। जिसमें परवेज शेख ने 61 रन की पारी शानदार रही वही यश 15 रन 26 गेंद, सत्य जगह 18 रन 11 गेंद , का योगदान सर्वाधिक रहा।

वही गिरिडीह 11 की तरफ से आदिल रजा ने 2 विकेट और सुमित ने एक विकेट झटके।

ऑल राउंड प्रदर्शन करने वाले परवेज शेख को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 

फाइनल विजेता देवघर को 51000 और ट्राफी एवं गिरिडीह को 31000 और ट्राफी टूर्नामेंट के समापनकर्ता एवं मेहमान माननीय मंत्री हफ़ीजुल हसन द्वारा दिया गया।

Exit mobile version