झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा संपन्न हो चुकी हहै। 10 मार्च यानी कि सोमवार से 25 तारीख तक सभी स्कूलों में प्रयोगिक परीक्षाएं होंगी। मैट्रिक परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी अब रिजल्ट के इंतजार में हैं। तो हम उन्हें बता दें इसका रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है। 10वीं और 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी को शुरू हुई थी। हालांकि मैट्रिक की परीक्षा पहले ही संपन्न हो जाती, लेकिन पेपर लीक होने के कारण हिंदी और साइंस की परीक्षा को रद्द कर दी गयी। बाद में झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 7 और 8 मार्च को नये सिरे से इन दो परीक्षाओं का आयोजन किया।
मैट्रिक और इंटर परीक्षा के उत्तर पुस्तिकों का उठाव होली के बाद होगा। इसके बाद मार्च के अंतिम सप्ताह से कॉपियों की जांच शुरू हो जाएगी। मई के दूसरे या तीसरे हफ्ते में कॉपियों की जांच पूरी हो जाने की संभावना है। हालांकि 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम मई में ही जारी हो सकता है। जून में इंटर कला और वाणिज्य का परीक्षा परिणाम जारी होने की संभावना है। इससे पहले भी इसी अवधि के बीच में परीक्षा के परिणाम जारी होते रहे हैं।