गिरिडीह झारखण्ड

झारखंड में एनजीटी लागू होते ही गिरिडीह में अवैध बालू उठाव के खिलाफ शुरू हुई कार्रवाई

Share This News

झारखंड में एनजीटी लागू होते ही अवैध बालू उठाव के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। गिरिडीह जिले में सोमवार को कई इलाकों में छापेमारी हुई है। जिसमें दर्जनों ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। जिले के गावां सकरी नदी में अवैध बालू उठाव के खिलाफ सीओ और थानेदार ने छापेमारी अभियान चलाया है।

इस दौरान गावां-पटना नदी में बालू का उठाव कर रहे एक ट्रैक्टर व चार ट्रैक्टर डाला जब्त किया गया है। बता दें कि छापेमारी के दौरान पदाधिकारियों को आते देख मजदूर चालक सभी फरार हो गए।

चार ट्रैक्टर के चालक इंजन को खोलकर ले भागे, जबकि डाला को नदी में ही छोड़ दिया। सीओ के द्वारा सभी ट्रैक्टर व डाला को जब्त कर थाना लाया गया। अभियान में थाना प्रभारी महेश चंद्र, सीआई विजय चौधरी समेत पुलिस बल के जवान मौजूद थे।