चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नववर्ष पर बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र – छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी में बच्चों द्वारा भारत माता की जय, वंदे मातरम्, डॉ. हेडगेवार अमर रहे, सम्राट विक्रमादित्य अमर रहे, विद्या का संस्कृति से नाता जय जननी भारतमाता आदि गगनभेदी नारों से पूरा शहर गुंजायमान रहा। इस दौरान बच्चों के हाथों में केशरिया पताका लहरा रहा था। बताया गया कि आज के दिन ही हमारा हिंदू नववर्ष प्रारंभ होता है और इसी को हम लोग अपना नववर्ष मानें।
माँ दुर्गा वासंतिक नवरात्रि आज से ही प्रारंभ होता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार का जन्मोत्सव है। स्वामी दयानंद सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना की थी। कहा कि ऐसे शुभ दिन से ही हिन्दू नववर्ष की शुरुआत होती है।