गिरिडीह धर्म

चैत नवरात्रि के महासप्तमी आज, खुला माँ दुर्गा का पट

Share This News

चैती दुर्गा पूजा को लेकर मां दुर्गे की आराधना में पिछले कई दिनों से गिरिडीह पूरी तरह डूबा हुआ है। इस दौरान बेलवरण पूजा पूरे विधि विधान के साथ की गई। जिसके बाद आज शुक्रवार को महासप्तमी के दिन मां दुर्गे की प्रतिमा का पट खुला और भक्तो ने मां के क्षमाशील और वरदायिनी के स्वरूप के दर्शन किए।

महासप्तमी पर चैती दुर्गा मंदिर में विधि विधान के साथ मां का आराधना किया गया। प्रसाद के भोग लगाएं गए। सुबह से शुरू हुए पूजा अर्चना का दौर जारी है। इस दौरान हर कोई मां की भक्ति में लीन दिखा।