गिरिडीह धर्म

रामनवमी को लेकर महावीरी झंडा से पटा गिरिडीह शहर, खरीददारी में जुटे लोग

Share This News

 

रामनवमी पर्व की तैयारियां अंतिम चरण में है। शहर को महावरी झंडों से पाट दिया गया है। जगह-जगह महावीरी पताकों के स्टॉल लगाये गये हैं। झंडों की बिक्री जमकर हो रही है। खरीददारो में भी खासा उत्साह देखने को मिला है। सभी अखाड़ों द्वारा जम कर तैयारी की जा रही है। शहर में रामनवमी का माहौल बन गया है। रामनवमी को लेकर गिरिडीह के विभिन्न अखाड़ा समिति द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं।

वहीं शहर के बड़ा चौक, कालीबाड़ी, मकतपूर, टावर चौक, अम्बेडकर चौक, गांधी चौक आदि रोड पर पूजन सामग्री की दुकानों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है।

फुटपाथ पर कई दुकानदार महावीरी झंडे, फल, पूजन सामग्री आदि बेच रहे हैं। वहीं खरीददारों में भी काफी उत्साह देखा गया।

Leave a Reply