Site icon GIRIDIH UPDATES

कुएँ से 12 वर्षीय बच्चे का शव निकाल परिजनों ने कर दिया था अंतिम संस्कार, दफन शव को निकालकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Share This News

गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के बरवाडीह में बीते दिन बरवाडीह गांव निवासी स्वर्गीय दरबारी यादव के 12 वर्षीय पुत्र साजन कुमार का शव विद्यालय के समीप कुएं से ग्रामीणों ने निकाला था, जिसके बाद शव को परिजनों और ग्रामीणों ने दाह संस्कार के लिए मिट्टी में दफन कर दिया। अब इस मामले में गिरिडीह पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तिसरी पुलिस ने शव को मिट्टी से बाहर निकाल कर जांच शुरू कर दिया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने विद्यालय में अन्य सहपाठियों के साथ आम खा रहा था। इस दौरान उसे शौच लगा जिसके बाद वह पानी लेने के लिए विद्यालय के समीप कुएं में बने सीढ़ी के सहारे उतरा, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। कुछ समय इंतजार के बाद अपने सहपाठी मृतक छात्र को वापस न आता देख अन्य बच्चे कुएं के समीप गए, जहां उन्हें मृतक पानी में डूबता नजर आया। इसके बाद मामले की जानकारी बच्चों ने गांव के बड़े लोगों को दी, जिसके बाद ग्रामीण उक्त कुएं के पास पहुंचे और मृतक को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद ग्रामीणों ने बच्चे के शव को लेकर मृतक के घर गए और उसकी मां के सहमति के बाद बच्चे के अंतिम संस्कार के लिए उसे मिट्टी में दफन कर दिए।

उपरोक्त मामले की जानकारी जब दिल्ली में रहने वाले मृतक के बड़े भाई को मिली तो उसने इसकी सूचना गिरिडीह पुलिस अधीक्षक को दी। जिसके बाद गिरिडीह पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, बीडीओ मनीष कुमार, थाना प्रभारी रंजय कुमार, सहायक अवर निरीक्षक नन्द जी राय समेत कई पुलिस के जवान पहुंचे और मजिस्ट्रेट के समक्ष मृतक के शव को मिट्टी से बाहर निकाला। इसके साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया।

इधर मामले को लेकर जब खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बच्चे की कुएं में शव मिलने के बाद ग्रामीणों द्वारा इसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था। लेकिन चूंकि मामला मौत का है इसलिए इसकी जानकारी पुलिस को होनी चाहिए थी। वर्तमान में पूरे मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच किया जा रहा है।

Exit mobile version