गिरिडीह। जम्मू कश्मीर के रियासी में धार्मिक यात्रियों से भरी बस पर आतंकवादी हमले को लेकर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से देश में आतंकवाद का सफाया और हिंदू धार्मिक यात्रा और यात्रियों की सुरक्षा की मांग की गई है। इसके अलावा रियासी में हुए हमले में मारे गए श्रद्धालुओं के आश्रितों को 50–50 लाख रुपया मुआवजा और घायल यात्रियों के लिए 10–10 लाख रुपए देने की मांग की गई है।
राष्ट्रपति के नाम दिए गए ज्ञापन में हिंदू धार्मिक यात्रा के दौरान किए जाने वाले आतंकवादी हमले में शामिल आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कारवाई करते हुए फांसी की सजा की मांग की गई है। हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने केंद्र सरकार से धार्मिक यात्रियों को पूरी सुरक्षा देने की मांग रखी है। मौके पर एडवोकेट फॉर्म प्रांत उपाध्यक्ष नित्यानंद प्रसाद, विभाग अध्यक्ष रवि शंकर पांडेय, जिला अध्यक्ष रितेश पांडेय, जिला महामंत्री सीताराम हिंदू, रामबाबू गुप्ता, कुंदन केशरी उपाथित थे।