Site icon GIRIDIH UPDATES

स्कूल रूआर 2025 बैक टू स्कूल कैंपेन को लेकर जागरूकता वाहनों को रवाना किया गया

Share This News

 

आज समाहरणालय सभागार कक्ष में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत स्कूल रूआर 2025 बैक टू स्कूल कैंपेन को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बैक टू स्कूल कैंपेन की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई एवं उसके उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए जिला शिक्षा पर अधिकारी ने बताया कि विद्यालय में आगामी 16 दिन के लिए मिशन मोड में यह अभियान शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन एवं उपस्थित को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। साथ ही साथ बच्चों की अगली कक्षा में प्रोन्नति सुनिश्चित किया जाना है। इस कार्यक्रम के तहत बच्चों के उपस्थिति अनुश्रवण भी किया जाना है, अनामांकित बच्चों का विद्यालय में स्वागत किया जाना है तथा उनकी उपस्थिति बनाए रखना सुनिश्चित किया जाना है। विद्यालय के वातावरण को खुशनुमा बनाया जाना है ताकि बच्चे सहज महसूस कर सकें और बच्चों को विद्यालय में आनंद की अनुभूति हो। चिन्हित किए गए शिक्षित बच्चों को उनके पोषक क्षेत्र के नजदीकी विद्यालय के साथ नामांकन कराया जाना है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ई-विद्या वाहिनी में बच्चों का प्रोग्रेशन संधारित किया जाना है।

मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक डीआरडीए रंथू महतों ने कहा कि बैक टू स्कूल कैंपेन का धरातल पर सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित हो, साथ ही हमारा प्रयास ग्रामीण बच्चों को ज्यादा से ज्यादा स्कूल से जोड़ने का है ताकि स्कूल में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी स्कूल रुआर के संबंध में जानकारी दी जा सकें।

Exit mobile version