गिरिडीह विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के बैनर तले शुक्रवार को शाम में टावर चौक पर पाकिस्तान का झंडा जलाते हुए सरकार का पुतला दहन किया गया। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया गया।
इस मौके पर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर हुए जानलेवा हमले का कड़े शब्दों में निंदा किया गया और केंद्र सरकार से दोषियों पर अतिशीघ्र करवाई करने की मांग की गई साथ ही ईट का जवाब पत्थर से देने की अपील सभी लोगों से एकजुट होकर करने का मांग किया गया। इस दौरान हिंदू संगठन के लोगों ने कहा कि आतंकियों के द्वारा जिस तरह से भारत के सैलानियों पर धर्म पूछकर गोली चलाया गया वह निंदनीय है।
हम सभी इस हमले का विरोध करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि आतंकियों को जल्द से जल्द पड़कर मौत के घाट उतारे। इस मौके पर केंद्र सरकार द्वारा दिए गए उचित फैसले का भी स्वागत किया गया। मौके पर भाजपा नेत्री विनीता कुमारी, कुटुंब प्रबोधन की पूनम बरनवाल, अनूप यादव, हरविंदर सिंह बग्गा, मुकेश रंजन सिंह, रविंद्र स्वर्णकार, शक्ति साव, उज्जवल तिवारी, अमित आर्य, समीर दीप, जिला सेवा प्रमुख पवन कंधवे, शिवपूजन ठाकुर समेत कई हिन्दू संगठन के लोग मौजूद थें।