पहलगाम में हुए आतंकी घटना के विरोध में पूरे देश भर में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इसी कड़ी में आज गिरिडीह शहर में झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन के तत्वाधान में जुलूस निकाली गई। यह जुलूस शहर के झंडा मैदान से निकलकर टावर चौक पहुंची।
इस दौरान पूरे रास्ते भर में संगठन के लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे, वहीं पहलगाम में हुए आतंकी घटना का विरोध प्रदर्शन करते हुए आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे थे। टावर चौक में सबसे पहले सदस्यों के द्वारा पाकिस्तान का पुतला जलाया गया और फिर इसके बाद कैंडल जलाकर पहलगाम आतंकी घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि पहलगाम में शांतिप्रिय, अमन पसंद और इंसानियत प्रेमियों के ऊपर इस तरह से कायरतापूर्ण हमला किये जाने जाने का हम सभी कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं और केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि इस तरह के कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला करने वाले आतंकवादियों को इस तरह की कड़ी सजा देने का काम करें ताकि आने वाले दिन में फिर कोई आतंकवादी भारत माता की तरफ अपनी आंख उठा कर देख नहीं सके।