क्राइम गिरिडीह

महुआ शराब के खिलाफ गिरिडीह उत्पाद विभाग की कार्रवाई, शराब की भट्ठी को किया ध्वस्त, शराब बनाने वाली सामग्री भी जब्त

Share This News

गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र के नावाडीह, ओरवाटांड़, ठाकुरबाड़ी टोला में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर महुआ शराब को नष्ट किया। उत्पाद इंस्पेक्टर महेंद्र देवगन ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी। इसी के आधार पर कार्रवाई की गई। नावाडीह के डेभा साव, ओरवाटाड़ के मोती पंडित, रामू पंडित और अनिल पंडित के घर पर छापेमारी की गई। हालांकि, इस छापेमारी में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। इस दौरान देखा गया कि बड़े पैमाने पर देशी महुआ शराब बनाई जा रही थी। इस दौरान सौ लीटर महुआ शराब और शराब बनाने वाली सामग्री भी जब्त की गई। करीब एक क्विंटल महुआ, जो शराब बनाने के लिए तैयार की गई थी, उसे नष्ट कर दिया गया। भट्टी को तोड़ दिया गया। सामग्री भी जब्त की गई।

Leave a Reply