गिरिडीह पचम्बा थाना क्षेत्र के खरियोडीह डैम में अहले शुबह एक व्यक्ति का श,व मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। श,व मिलने की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हों गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों की सहायता से श,व को पानी से बाहर निकाला और फिर इसकी सूचना पचम्बा थाना को दी। मृ,तक की पहचान लखारी निवासी 40 वर्षीय योगेन्द्र दास के रूप में की गई। घटना के संबंध में बताया गया कि योगेन्द्र शुक्रवार की शाम से ही लापता थे और आज इनका श,व खरियोडीह डैम में तैरता मिला है। बताया जा रहा है कि योगेन्द्र शौच के लिए हमेशा खरियोडीह डैम आया करते थे। वहीं पचंबा थाना पुलिस ने श,व को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।