Site icon GIRIDIH UPDATES

चिलचिलाती धूप में प्यासों की प्यास बुझा रहे हैं रेड क्राॅस के चेयरमेन अरविंद कुमार 

Share This News

 

गिरिडीह। जहां एक ओर इस भीषण गर्मी में लोग एसी कमरे व चैम्बर में रहना पसंद कर रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो एसी कमरे व चैम्बर का सुख छोड़कर इस सरफोड़ू धूप व लू के थपेड़ों के बीच प्यासों की प्यास बुझाने में लगे हुए हैं। गिरिडीह के ऐसे ही एक शख्सियत हैं सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद कुमार जो किसी परिचय के मोहताज नहीं है। रेड क्राॅस के चेयरमेन सह गिरिडीह के वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कुमार जो अस्थायी प्याऊ संचालित कर इस भीषण गर्मी में राहगीरों व प्यासे लोगों की प्यास बुझाने का काम कर रहे हैं। शहर के बरगंडा रोड स्थित वंडर वर्ल्ड के बाहर खोले गए अस्थायी प्याऊ के माध्यम से वे लोगों को शीतल पेयजल, सत्तू शर्बत, रोज शर्बत, आम शर्बत व चना-गुड़ देकर प्यास व भूख मिटाने का काम कर रहे हैं। अरविंद कुमार के इस नेकदिली व इंसानियत का हर लोग तारीफ कर रहे हैं। बताया जाता है कि श्री कुमार शुरू से ही समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। जरूरतमंदों व असहाय लोगों की मदद करना उनकी आदत सी बन गई है। गरीब लड़कियों की शादी में सहयोग करने के साथ-साथ बीमारी से ग्रस्त मरीजों को भी सहयोग देने का काम वे कर रहे हैं। श्री कुमार वर्तमान में रेड क्राॅस के चेयरमैन के साथ-साथ ब्लड बैंक के सचिव के पद पर भी कार्यरत हैं, जिससे वे जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने के साथ-साथ लोगों को चिकित्सीय सेवा भी उपलब्ध करा रहे हैं। उनका मानना है कि जरूरतमंद लोगों की सेवा का जुनून बचपन से है, जो अब आदत सी बन गयी है। उनके लिए बस सेवा ही धर्म है। बहरहाल श्री कुमार पिछले पांच सालों से हर वर्ष गर्मी के मौसम में अस्थायी प्याऊ के माध्यम से प्यासे राहगीरों की प्यास बुझाने का काम कर रहे हैं। इनके सामाजिक कार्यों की चारों ओर प्रशंसा हो रही है।

Exit mobile version