Site icon GIRIDIH UPDATES

रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर के द्वारा निःशुल्क हेल्थ चेकअप का आयोजन किया गया

Share This News

रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर के द्वारा आज रविवार 27 अप्रैल को एक मेगा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप पीरटांड़ सचिवालय, सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र के बगल में, पीरटांड़ ब्लॉक के नजदीक लगाया गया। जिसमें गिरिडीह शहर के 6 जानेमाने डॉक्टरों ने अपना सहयोग दिया। जिसमें सीसीएल चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ परिमल सिन्हा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रितेश कुमार सिन्हा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रवण कुमार, जनरल फिजियन डॉ विकास कुमार, डॉ अनुराग सिंह, डेंटिस्ट डॉ श्यामाकांत का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। सभी लाभुकों के बीच दवाओं का वितरण भी किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर के अध्यक्ष सीए ब्रह्मदेव प्रसाद, सह सचिव सीए आकाश रोशन, सुजय राज गुप्ता, अनिल मिश्रा, अनिल कुमार साहू, सिंटू साव आदि लोगों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। साथ ही रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर ने सभी डॉक्टरों को धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह का जन सेवा में आप सभी के सहयोग की आगे भी अपेक्षा करता है। इस कैंप में लगभग 200 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य की जांच किया गया।

Exit mobile version