Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह पुलिस की बड़ी सफलता, चैन छिनतई गिरोह का एक सदस्य चढ़ा पुलिस के हत्थे, छापेमारी जारी

Share This News

पिछले कई महिनों से पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुए चेन स्नेचिंग गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने में गिरिडीह पुलिस को सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी मुहल्ले में छापेमारी कर चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह के एक शातिर सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। जिस युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसका नाम अनमोल रजक उर्फ़ आलोक भगत है। 

मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह शहर और आस-पास के कई प्रखंडों में पिछले कई महीनो से लगातार हर दिन किसी न किसी महिलाओं के गले से सोने की चेन छिनने की घटना सामने आ रही थी। लगातार हो रही चैन से स्नेचिंग की घटना के बाद एक और जहां पुलिस के लिए यह गिरोह सिर दर्द बना हुआ था तो दूसरी और लोगों में भी भय का माहौल था। इन्हीं सब घटनाओं के बाद पुलिस की टीम लगातार चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चला रही थी। इसी अभियान के दौरान पुलिस को यह सफलता हासिल हुई है।

चेन स्नेचिंग की घटनाओं के बाद पुलिस के हाथ कई सीसीटीवी फुटेज लगे थे जिसके आधार पर पुलिस, अपराधियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी में जुटी हुई थी। इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शहरी क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला में रहने वाला एक युवक भी इस घटना में शामिल है और यह युवक गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर शहरी क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। इसी के बाद आज अहले सुबह नगर, मुफस्सिल और पचंबा थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से शहरी क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला स्थित उक्त युवक के घर की कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जिस युवक को गिरफ्तार किया गया है उसका नाम अनमोल रजक उर्फ आलोक भगत है।

पुलिस ने जब अनमोल रजक उर्फ आलोक भगत को गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ कर रही हैं, और गिरिडीह पुलिस टीम बनाकर अलग-अलग इलाकों में गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। आलोक के पास से एक पल्सर बाइक भी जब्त किया गया है, जिस बाइक के जरिए ये लोग छीनतई की घटना को अंजाम देते थे। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है, लेकिन पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।

Exit mobile version