गिरिडीह

चेन छिनतई मामले में मास्टरमाइंड आलोक भगत को भेजा जेल, बाइक चालक की तलाश जारी

Share This News

गिरिडीह शहर में लगातार हो रही चेन छिनतई की घटनाओं के बीच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुफस्सिल थाना की पुलिस ने चेन छिनतई की घटनाओं को वारदात देने वाले मास्टरमाइंड आलोक भगत (26 वर्ष) को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है।

पुलिस ने छिनतई में इस्तेमाल की गयी बाइक भी बरामद कर ली है। लेकिन बाइक चालक अब भी फरार है। जानकारी के अनुसार हालिया चेन छिनतई की घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा था जिसमें आरोपी की पहचान हो गयी। इसी आधार पर रविवार की सुबह करीब 6 बजे मुफस्सिल थाना पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला में छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान आलोक भगत को उसके दो रिश्तेदारों के साथ हिरासत में लिया गया। थाने में कड़ी पूछताछ के बाद तीनों से बयान लिए गये। आलोक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद उसके दो रिश्तेदारों को छोड़ दिया गया। बताया गया की पुलिस ने आलोक के पास से वह कपड़ा भी बरामद किया जिसे पहनकर वह छिनतई की वारदात को अंजाम देता था। फिलहाल पुलिस बाइक चला रहे उसके साथी की तलाश में जुटी हुई।

चश्मदीदों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सामने आया है कि आरोपी पहले रेकी करता था वह यह देखता था कि किस महिला के गले में सोने की चेन है और वह कितनी सतर्क है। 

पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि वह और उसका साथी बाइक पर सवार होकर सड़क पर चल रही या घर के बाहर खड़ी महिलाओं को पहले निशाना बनाते थे और फिर एड्रेस पूछने के बहाने उनके करीब पहुंचते थे। और फिर घटना को अंजाम देकर वहां से तेज रफ्तार में बाइक से भाग निकलते थे।

Leave a Reply