Site icon GIRIDIH UPDATES

मुहर्रम जुलूस के दौरान दो समुदाय के बीच झड़प, पथराव की खबर के बाद एसपी दीपक शर्मा ने संभाला मोर्चा

Share This News

गिरिडीह के शिव मोहल्ला के पास मुहर्रम जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच बुधवार की रात झड़प हो गयी। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया। गद्दी मोहल्ला और मौलाना आजाद चौक के पास कुछ वाहनों को भी उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।

सूचना पाते ही एसपी दीपक कुमार शर्मा व एसडीएम श्रीकांत यशवंत विसुप्ते, डीएसपी वन अंकिता राय, मजिस्ट्रेट पीओ मो. असलम, बीडीओ गणेश रजक, नगर व मुफस्सिल थाना प्रभारी शैलेश कुमार व श्याम महतो सदल-बल पहुंचे और मोर्चा संभाला।

 

एसपी ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सामाजिक सद्भभाव बिगाड़ने की कोशिश की है। सब कुछ शांति से चल रहा था। इसी बीच पथराव की घटना घटी है।
आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला जा रहा है। एसपी दीपक शर्मा ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी। एसपी ने लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की।

कहा कि अतिरिक्त जवानों को तैनात कर दिया गया है। सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। अधिकारियों ने बाद में दोनों समुदाय के लोगों के साथ बैठक की और मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों को शांति बनाये रखने की अपील की और कहा गिरिडीह में शान्ति भंग करने वाले के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version