गिरिडीह झारखण्ड

मारवाड़ी युवा मंच और अपराजिता विंग्स ने किया सावन मेला का आयोजन, महिलाओं और बच्चों ने जमकर उठाया लुत्फ

Share This News

गिरिडीह। मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह शाखा और अपराजिता विंग्स के संयुक्त तत्वावधान में आई सी आर रोड स्थित श्री श्याम मंदिर परिसर में सावन मेला का आयोजन किया गया। झूम झूम के सावन आया रे नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लिया।

बताया गया कि सावन मेला में विभिन्न तरह के राजस्थानी और अन्य प्रकर व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया था। साथ ही मेले में हस्तकला से निर्मित चीजों के कई अन्य स्टॉल भी लगाए गए थे। सभी स्टॉल में महिलाओं एवं युवतियों के हाथों से बनाए गए व्यंजन और गिफ्ट आइटम समेत अन्य सामग्रियों को सजाया गया था।

वहीं कार्यक्रम में कई प्रकार की प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें महिलाओं, युवतियों और बच्चों के लिए आयोजित अलग अलग प्रतियोगिता में भाग लेकर सभी ने खूब आनंद उठाया। बताया गया कि अपराजिता विंग किसी भी संस्था के साथ जुड़ा हुआ नहीं है। यह घरेलू महिलाओं का एक समूह है। इस से जुड़ी महिलाएं अपनी प्रतिभा और कलाकृति को सामने लाकर अपनी पहचान बना रही हैं।