Site icon GIRIDIH UPDATES

नाबार्ड के 42 वें स्थापना दिवस पर एफपीओ को किया गया सम्मानित

Share This News

नाबार्ड के 42 वें स्थापना दिवस पर रांची स्थित ऑड्रे हाउस, राजभवन के पास में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल सी० पी० राधाकृष्णन, विशिष्ठ अतिथि निदेशक, भारतीय प्रबंधन संस्थान, रांची प्रो० दीपक कुमार श्रीवास्तव एवं नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक एस० के० जहागीरदार ने झारखंड में अच्छे काम करने वाले एफपीओ को सम्मानित किया।

नाबार्ड झारखंड क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा राँची में आयोजित कार्यक्रम में मंगलवार को गिरिडीह जिले के नाबार्ड प्रायोजित रुद्रा फाउंडेशन द्वारा गठित सबेरा किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) को झारखंड का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले एफपीओ के लिए सम्मानित किया गया।

सबेरा एफपीओ के निदेशक दिनेश प्रसाद वर्मा, सुरेश वर्मा एवं संजय कुमार रवानी को भी पुरस्कृत किया गया। नाबार्ड के ज़िला विकास प्रबन्धक आशुतोष प्रकाश ने कहा की गिरिडीह में एफपीओ किसानों को समृद्ध बनाने का कार्य कर रहे हैं एवं नाबार्ड ग्रामीण समृद्धि के लिए कृत संकल्पित है।

इससे किसानों को कारोबार बढ़ाने, बागबानी और सब्जी की फसलों के विपणन के लिए नाबार्ड से सहायता उपलब्ध कराई जा रही है । अशरफ ने बताया कि संस्था सभी FPO में नाबार्ड एवं विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से सोलर कोल्ड स्टोरेज, सोलर सिंचाई पंप एवं प्राथमिक प्रसंस्करण इकाई इत्यादि लगवा रही है। जिससे आलू चिप्स, टमाटर पावडर, मसाला उद्योग, मिनी राइस मिल, आटा मिल इत्यादि लगने से किसानों की आय में वृद्धि हो रही है।

Exit mobile version