स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गिरिडीह के सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल, मोंगिया स्कूल, कार्मेल स्कूल, किरण पब्लिक, सर जेसी बोस समेत अन्य स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों के साथ साथ देशभक्ति पर आधारित नृत्य, नाटक की प्रस्तुति की। बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई देशभक्ति गीतों एवं नृत्य ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना हिलोरे मारती रहीं और देश के अमर बलिदानों की यादें ताजा हो गई। कुल मिलाकर पूरा माहौल देशप्रेम में सराबोर रहा।