Site icon GIRIDIH UPDATES

सार्वजनिक स्थानों पर नशे का सेवन करने वाले युवकों को पुलिस ने लगायी फ़टकार, दी सख़्त चेतावनी

Share This News

युवा वर्ग के लोगों को नशे की लत से बाहर निकालने और शहरी क्षेत्र के माहौल को दुरुस्त करने में गिरिडीह पुलिस जुट गई है। इसी कडी में गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर नगर,मुफ़्फ़सिल और पचम्बा थाना पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में कल यानी शुक्रवार की रात को नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफ़्फ़सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो और यातायात थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों में विशेष छापेमारी अभियान चलाया।

पुलिस ने सदर अस्पताल, कोर्ट रोड, झंडा मैदान, हाई स्कूल मैदान समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों में छापेमारी कर नशे का सेवन कर रहे युवकों को पकड़ कर जमकर फटकार लगाते हुए आगे से इस तरह की गलती नहीं करने का सख़्त निर्देश दिया और कहा कि शहरी क्षेत्र के लोग शांतिपूर्ण माहौल में अच्छे से रहे और सार्वजनिक स्थानों में रात के वक्त घूमने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसी उद्देश्य से पुलिस ने इस मुहिम की शुरूआत की है।

Exit mobile version