गिरिडीह झारखण्ड

स्कूली बच्चों से भरी टाटा मैजिक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, कुछ बच्चें हुए घायल

Share This News

गिरिडीह शहरी क्षेत्र के कोलडीहा स्थित किरण पब्लिक स्कुल की बच्चों को लेकर जाने वाली एक टाटा मैजिक वाहन आज सुबह उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गयी ज़ब टाटा मैजिक वाहन बच्चों को लेकर स्कुल जा रही थी। जैसे ही बच्चों से भरी टाटा मैजिक वाहन कोलडीहा स्थित पेट्रोल पम्प से कुछ दूर पहुंची तो चालक अनियंत्रित हो गया और बच्चों से भरी गाड़ी सड़क से निचे जाकर पलट गयी।

घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरा – तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। आनन – फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी बच्चों को निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां से सभी बच्चों को इलाज के बाद उनके घर भेज दिया गया। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।

घटना में एक बच्चा राजवीर मंडल पांच वर्षीय के नाक के पास गंभीर चोट आयी है। बाकी बच्चों को हल्की चोट आयी है। इधर घटना को लेकर स्कुल के निदेशक राजीव सिंह का कहना है की बच्चों को लेकर आ रही टाटा मैजिक गाड़ी उनके स्कुल की वैन नहीं थी, निजी वाहन में बच्चे स्कुल आ रहे थे।