Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में उत्पाद विभाग के सिपाही बहाली को लेकर दौड़ की प्रक्रिया पूरा करने में 29 अभ्यर्थी गिर हुए बेहोश, सदर अस्पताल में भर्ती

Share This News

नौकरी की उम्मीद लगाए युवा उत्पाद विभाग के सिपाही बहाली को लेकर प्रयास में है। और हर रोज बड़े पैमाने पर गिरिडीह के न्यू पुलिस लाइन में 10 किलोमीटर का दौड़ भी लगा रहे हैं। लेकिन दौड़ने के क्रम युवा बीच रास्ते में गिर रहे है।

गुरुवार को ही न्यू पुलिस लाइन में इसी बहाली प्रक्रिया में दौड़ने के क्रम में एक साथ 29 युवा गिर कर बेहोश हो गए। बेहोश हुए युवाओं को आनन फानन में एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया। जहा डॉक्टर के देखरेख में सभी अभ्यर्थियों का इलाज किया जा रहा है।

बेहोश हुए अभ्यर्थियों में कोडरमा के विजय यादव, पलामू के सुहैल अख्तर, पचंबा के सचिन वर्मा, ओरंगाबाद के अंकित कुमार, धनबाद के सिंदरी के प्रकाश विश्वकर्मा, धनबाद के विशाल महतो, अरवल के रंजन कुमार, मुफ्फसिल थाना इलाके के कोईमारा के दिनेश तुरी, पलामू के प्रभु कुमार, लोहरदगा के प्रमोद उंराव, धनबाद के चिंतामणी मंडल, देवघर के घाघी निवासी गुड्डू कुमार, कोडरमा के पूर्णा नगर निवासी आनंद कुमार, धनबाद के अभिषेक उपाध्याय समेत अन्य अभ्यर्थी शामिल है।

जो गुरुवार को 10 किलोमीटर दौड़ की प्रक्रिया को पूरा करने के क्रम में गिर कर बेहोश हो गए। बताया जा रहा है की कड़ी गर्मी के कारण 29 अभ्यर्थी गिर कर बेहोश हुए।

Exit mobile version