Site icon GIRIDIH UPDATES

NEEDS करेगी शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम, 8 सितंबर को समाज को शिक्षित करने में अपनी भूमिका निभाने वाले शिक्षक होंगे सम्मानित

Share This News

गिरिडीह। नेशनल एम्पायर एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी शिक्षकों के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित करेगी। यह सम्मान समारोह 8 सितंबर को गिरिडीह के तहत होटल संगम गार्डन में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में जिला भर के वैसे शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने समाज को शिक्षित करने में अपनी महत्ती भूमिका निभाई है।

इस बात की जानकारी NEEDS के निदेशक पंकज कुमार मिस्त्री ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर दी। उन्होंने बताया कि संस्था 2015 से अपना काम कर रही है। यह संस्था आर्थिक रूप से पिछड़े और वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को सशक्त बनाने का काम कर रही है। साथ ही उनके लिए छात्रवृत्ति, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मार्गदर्शन और उन्हें आगे बढ़ाने में मदद कर रही है।

इसलिए संस्था की तरफ से छात्रों के जीवन में किरण बिखेरने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। कहा कि वैसे शिक्षक जिन्होंने छात्र छात्राओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन बखूबी किया है उन्हें इस कार्यक्रम के माध्यम से सम्मान दिया जाएगा।

Exit mobile version