गिरिडीह। गुरुवार को गिरिडीह पचम्बा मार्ग पर कार्मेल स्कूल के समीप अलकापुरी चौक में ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान के तहत विशेष कर स्कूल वैन की बारीकी से जांच पड़ताल की गई।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने स्कूल वैन के अंदर बच्चों की संख्या, वाहन के नंबर प्लेट समेत अन्य चीजों की बारीकी से जांच पड़ताल की। इस दौरान स्कूल वैन चालकों को वाहन ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए चलाने का हिदायत दिया गया। साथ ही बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रख कर वाहन को तेज गति में नहीं चलाने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि लगातार लोगों द्वारा स्कूल वैन चालकों के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी।
स्कूलों के छुट्टी के समय वैन के चालक द्वारा जैसे तैसे वाहन चलाने के कारण शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाने की बात कही जा रही थी। इन्हीं सब बातों को लेकर विशेष अभियान चलाकर स्कूल वैन चालकों को आवश्यक निर्देश दिया गया है।