गिरिडीह। सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में सीबीएसई ईस्ट जोन कलस्टर थ्री हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन रविवार से होगा। 15 सितंबर से 19 सितंबर तक चलने वाले इस पांच दिवसीय झारखंड, बिहार एवं उत्तर प्रदेश से बॉयज एंड गर्ल्स ग्रुप की 8 टीमों के 200 से ज्यादा प्रतिभागी भाग लेंगे।
टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर विद्यालय में एक अहम बैठक विद्यालय प्रमुख जोरावर सिंह सलूजा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विद्यालय की प्राचार्य ममता शर्मा एवं सभी सदस्य उपस्थित थे। बैठक में टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए बेहतर व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया। मौके पर विद्यालय प्रमुख जोरावर सिंह सलूजा ने कहा कि प्रतियोगिता के लिए हॉकी ग्राउंड को तैयार कर लिया गया है। प्रतियोगिता में डीपीएस पटना, आर्मी कानपुर, जमुनाराम कॉलेज बलिया, सनबीम स्कूल बलिया, खेलगांव पब्लिक स्कूल प्रयागराज समेत अन्य स्थानों के खिलाड़ी भाग लेंगे। जबकि इस टूर्नामेंट के लिए डीएवी गांधी नगर के स्पोर्ट्स प्रशिक्षक गोविंद झा को ऑब्जर्वर बनाया गया है।
बताया कि विद्यालय के लिए यह गर्व की बात है कि लगातार दूसरी बार सीबीएसई ईस्ट जोन हॉकी टूर्नामेंट के मेजबानी का अवसर मिला है। जोनल लेवल टूर्नामेंट के लिए विद्यालय का चयन होना विद्यालय के लिए ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने यह भी बताया की पूरे झारखंड प्रदेश में सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल का चयन नेशनल लेबल के जूडो टूर्नामेंट के लिए हुआ है।