गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह के बड़ा चौक स्थित जामा मस्जिद में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

Share This News

गिरिडीह में लगातार तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के बावजूद भी जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर गिरिडीह जामा मस्जिद कमिटि के द्वारा गिरिडीह के बड़ा चौक स्थित जामा मस्जिद में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में शहर के युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और 73 यूनिट ब्लड डोनेट किया।

वंही निवर्तमान पार्षद बुलंद अख्तर रूमी और उनकी पत्नी नाहिद प्रवीण ने रक्तदान कर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। मौके पर रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन करते हुए एनजीओ खिदमत के सचिव सईद अख्तर ने रक्तदाताओं को उपहार देकर सम्मानित किया और कहा कि हर साल की तरह इस साल भी ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें युवाओं ने उत्साह दिखाते हुए रक्तदान किया।

इस मौके पर मस्जिद के इमाम मुफ़्ती अहमद मुंतका साहब ने कहा कि हमलोगों को आगे बढ़कर रक्तदान करना चाहिए जिससे किसी जरूरतमंद की मदद की जा सके। शिविर को सफल बनाने में जामा मस्जिद के सदर हाजी नवाब हुसैन सेक्रेटरी अनवारुल हसन,नाइफ सदर दानिश हुसैन,मो शाहरुख, मो ताबिश,मो मुज्जमिल, अकरम शेख समेत कमिटी के लोगो का सराहनीय योगदान रहा।