गिरिडीह झारखण्ड स्वास्थ्य

साइक्लोनिक सर्कुलेशन का झारखंड पर पड़ेगा असर, 23 से 25 सिंतबर तक बारिश की संभावना

Share This News

पिछले चार दिनों से झारखंड तेज गर्मी की मार झेल रहा है। अधिकांश जिलों का तापमान 32 डिग्री या इससे अधिक पार कर चुका है। इसी बीच मौसम को लेकर एक खबर यह है कि इस तेज गर्मी से अगले एक से दो दिनों में राहत मिल सकती है।

बंगाल की खाड़ी में दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन नजर आ रहे हैं। इनमें से एक के लो प्रेशर एरिया में बदल जाने की संभावना है। इसका असर झारखंड के मौसम पर भी देखने को मिल सकता है।

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि बंगाल की खाड़ी में आ रहे बदलाव से 23 से 25 सितंबर तक बारिश की संभावना है। हालांकि इस दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की ही बारिश हो सकती है। इससे थोड़ी राहत मिल सकती है। राज्य में अगले 5 दिनों तक उच्चतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं देखने को मिलेगा।

Leave a Reply