गिरिडीह झारखण्ड

बरनवाल वैश्य महासभा का प्रांतीय अधिवेशन संपन्न, समाज की विसंगतियों को दूर करने पर दिया गया बल 

Share This News

गिरिडीह। बरनवाल सेवा सदन गिरिडीह में बरनवाल वैश्य महासभा का चौथा प्रांतीय अधिवेशन रविवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर अतिथि कर्नल लालजीत प्रसाद, प्रेम कुमार, प्रदेश अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल, यूपी के प्रदेश अध्यक्ष श्रीकांत बरनवाल, बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष गोपीनाथ बरनवाल, जयप्रकाश लाल, प्राणेश्वर मोदी, इंद्रजीत बरनवाल उपस्थित हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं महाराजा अहिवरन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से झारखंड प्रदेश समाज की एक मात्र समरिका चेतना का विमोचन अतिथियों के हाथों किया गया। मुख्य अतिथि लालजीत प्रसाद ने कहा कि समाज में परिवार भाव जागृत करने की आवश्यकता है। समाज निर्माण में युवाओं की भूमिका जरूरी है।

युवाओं की भूमिका।उन्होंने बच्चों के चारित्रिक निर्माण पर विशेष ध्यान देने की बात कही। प्रदेश अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल ने कहा कि समाज में आई विसंगतियों को दूर करने के लिए एक जुट होना जरूरी है। बरनवाल जाति को ओबीसी सूची में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि आने वाली पीढ़ी इसका लाभ उठा सकें। कार्यक्रम में मंच संचालन राजेंद्र लाल बरनवाल ने किया।

वहीं स्वागत भाषण परमेश्वर मोदी और स्वागत गान महिला नगर समिति द्वारा किया गया। अधिवेशन को सफल बनाने में सुबोध बरनवाल, संजय कुमार बरनवाल, अंबिका प्रसाद बरनवाल, पंचानंद बरनवाल, संजय मोदी, राजन, शशि, मनोज कुमार बरनवाल, सीताराम बरनवाल, राकेश रंजन, विनय कुमार समेत युवा समिति के सद्स्यों ने अहम भूमिका निभाई।