गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह प्रीमियर लीग नाइट टूर्नामेंट को लेकर हुआ मिलन समारोह का आयोजन

Share This News

गिरिडीह प्रीमियर लीग क्रिकेट नाइट टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर रविवार को झंडा मैदान में मिलन समारोह आयोजित किया गया। इसके बाद शहरी क्षेत्र में रोड शो किया गया। मिलन समारोह में सभी आठ टीमों के कप्तान खिलाड़ी और सभी फ्रेंचाइजी के मेंबर मौजूद थे। रोड शो के माध्यम से जीपीएल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

इस बाबत गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि सह आजसू जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव ने बताया कि आगामी 29 और 30 जून को दो दिवसीय गिरिडीह प्रीमियर लीग क्रिकेट नाइट टूर्नामेंट का आयोजन झंडा मैदान में होगा। इसमें कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया है।

वही मौके पर अध्यक्ष गुड्डू यादव ,सेक्रेटरी मोहम्मद इरशाद ,आलोक रंजन, रविराज ,अल्पसंख्यक सांसद प्रतिनिधि शाहबाज अहमद कादरी ,बाबू बंगाली, विशाल, मुकुल ,रंजीत ,पिंटू जलन ,ऋषि सरदार ,साहिल एघरा, अनीशा सिन्हा ,गोलू, अविनाश यादव सहित कई सदस्य गण मौजूद थे।