बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव बन रहा है। इसका आंशिक असर झारखंड के कई हिस्सों में पड़ सकता है। मौसम केंद्र ने इस दबाव के कारण कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है।
मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 25 सितंबर को संताल परगना वाले हिस्से में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर 6 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
26 और 27 सितंबर को रांची में भी इसका असर रह सकता है।