Site icon GIRIDIH UPDATES

JSSC CGL पेपर लीक मामले को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का फूंका पुतला

Share This News

गिरिडीह। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा गुरुवार को जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक और धांधली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। भाजपा युवा मोर्चा द्वारा इस मामले को लेकर शहर के झंडा मैदान से रैली निकाली गई और टावर चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया।

इस दौरान युवाओं ने प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया। भाजपा युवा मोर्चा के सद्स्यों ने कहा कि जेएससीसी सीजीएल परीक्षा में धांधली हुई है। मौके पर भाजयुमो के जिला अध्यक्ष मिथुन चंद्रवंशी ने कहा प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली से राज्य के होनहार विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में धकेला जा रहा है।

राज्य सरकार द्वारा परीक्षाओं में धांधली को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिस कारण हजारों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। उन्होंने कहा भाजयुमो इस प्रकार के कृत्य को बर्दाश्त नहीं करेगा। सरकार परीक्षा की जांच कराएं और दोषियों के विरुद्ध सख्त कारवाई करे। वही भाजपा नेता रंजीत राय ने कहा कि सरकार इस परीक्षा को रद्द कर स्वच्छ तरीके से परीक्षा का आयोजन। करे। ताकि मेहनत करने वाले छात्रों की मेहनत बेकार नहीं जाए।

अगर राज्य सरकार इस परीक्षा को रद्द नहीं करती है तो भाजयुमो पुरजोर तरीके से विरोध प्रदर्शन करेगी। मौके पर भाजपा नेता दिनेश यादव, चुन्नुकांत, कुमार सौरभ, आकाश सिंह, शंभू शर्मा, संदीप देव, श्रेयांश सिन्हा, विक्की गुप्ता, मनीष राम, लखन गुप्ता, अमित कुमार, कुंदन सिंह, राजेश विश्वकर्मा, गोपी दास सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Exit mobile version