गिरिडीह झारखण्ड

भाजपा के सैंकड़ों युवा कार्यकर्ताओं ने थामा झामुमो का दामन, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने पार्टी में किया स्वागत

Share This News

गिरिडीह। झामुमो युवा मोर्चा के बैनर तले रविवार को गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के पीरटांड़ में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सुदिव्य कुमार सोनू उपस्थित थे। कार्यक्रम में विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य सुमित कुमार की उपस्थिति में काफी संख्या में युवाओं ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण किया।

मिलन समारोह में माहुरी मंडल पालगंज के मंडल अध्यक्ष नवीन भादानी और उपाध्यक्ष सतीश भादानी की अगुवाई में डेढ़ सौ से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं को भाजपा को छोड़ झामुमो का दामन थामा। मौके पर बरनवाल समाज के सतीश बरनवाल, हलवाई समाज के रंजीत गुप्ता, माहुरी समाज से गोपाल राम, कुम्हार समाज के नकुल पंडित समेत अन्य लोगों ने झामुमो ज्वाइन करने वाले युवाओं का समर्थन किया।

कार्यक्रम में विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने सभी नए सदस्यों का झामुमो परिवार में स्वागत किया। कार्यक्रम में नवीन भादानी ने कहा कि बीजेपी की दोहरी नीति के कारण पिरटांड प्रखंड में बीजेपी से अलगाव शुरू हो गया है। उन्होंने स्थानीय बीजेपी नेताओं पर षड्यंत्र कर पीरटांड़ की जनता को प्रताड़ित करने की बात कही। मौके पर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा झामुमो आंदोलनकारियों की पार्टी है जो किसी भी षड्यंत्र या छह प्रपंच का विरोध करती है। कहा कि यहां एक परिवार की भावना रखी जाती है और हर कार्यकर्ता को उचित सम्मान दिया जाता है। कार्यक्रम में उपमुखिया अमित साव, मो कलीम अंसारी, मनीष जैन, अमित हेंब्रम समेत अन्य युवाओं ने भी अपने सहयोगियों के साथ झामुमो की सदस्यता ग्रहण की।