गिरिडीह जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया के नेतृत्व में मणिपुर में लगातार हो रही हिंसा की घटनाओं और आदिवासी महिलाओं के साथ की गई शर्मनाक घटना के विरोध में गिरिडीह के टावर चौक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मणिपुर के मुख्यमंत्री वीरेन सिंह का पुतला दहन किया।
मौके पर सतीश केडिया ने बताया कि जिस तरह से लगातार मणिपुर मणिपुर में हिंसा की घटनाएं हो रही है और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना जो आदिवासी महिलाओं के साथ की गई इसके लिए केंद्र सरकार की चुप्पी रहस्यमय है समझ में नहीं आता की पूरी दुनिया घूमने वाले प्रधानमंत्री मणिपुर में होने वाली घटनाओं पर चुप क्यों है
मैं महामहिम राष्ट्रपति से मांग करता हूं कि अभिलंब मणिपुर की सरकार को बर्खास्त करें और दोषी लोगों को फास्ट ट्रैक कोर्ट चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि दुनिया के पटल पर देश को शर्मसार करने वाली घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। प्रदेश कांग्रेस के सचिव अजय सिन्हा ने कहा कि इस सरकार को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए मणिपुर में हो रही घटनाएं शर्मनाक है आज पूरा देश एक खतरनाक हालत पर खड़ा है
ऐसे हालात चिंतनीय हैं इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समीर चौधरी, परेशनाथ मिश्रा, आसिम जफर, मोहम्मद निजामुद्दीन, सद्दाम हुसैन, बलराम यादव, सरफराज अंसारी, मोहम्मद ताजुद्दीन, मोहम्मद कैश, ऋषिकेश मिश्रा, बिलाल अंसारी, शाहनवाज अंसारी राजेश तुरी, शान इमाम, वरुण सिंह, चंद्रशेखर सिंह, आलमगीर आलम, महमूद अली खान, संतोष राय, विकास शर्मा, राजा अंसारी, रामानंद कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।