Site icon GIRIDIH UPDATES

सिहोडीह आम बगान में पहली बार मनाई जा रही है दुर्गा पुजा, कल कलश यात्रा के साथ की जाएगी शुरूआत

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

गिरिडीह शहर के सिहोडीह वार्ड न.11 के आम बगान में सार्वजनिक श्री मां दुर्गा पूजा समिति द्वारा पहली बार भव्य दुर्गा पूजा करने जा रही है।सिहोडीह के लोगों ने ये निर्णय लिया था की इस वर्ष से भव्य रूप से मां दुर्गा की पूजा सिहोडीह में होना चाहिए इसी निमित पूरे मोहल्ले वासी ने बैठक कर भव्य पूजा करने का निर्णय लिया।

कल कलश स्थापना के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो वार्ड के विभिन्न मोहल्ले में घूमते हुए उसरी नदी से जल उठाकर पूजा स्थल पर स्थापित किया जाएगा।आम बगान में हो रहे इस वर्ष दुर्गा पूजा में भव्य पंडाल,लाइट की सजावट विधि व्यवस्था,सफाई की व्यवस्था देखने लायक रहेगी।साथ मीना बाजार व मेला का आयोजन किया जा रहा है।

पूजा को सफल बनाने में अध्यक्ष अशोक राम,सचिव दीपक यादव,कोषाध्यक्ष उमेश यादव,उपाध्यक्ष सिवनंदन प्रसाद,सह सचिव विजय सिंह,केदार वर्मा,सोनू राम,रविंद्र शर्मा,पुरुषोत्तम अंबस्ट,विजय राम,नकुल राम,गुड्डू सिन्हा, मिर्तुंजय,सुरेंद्र साह,सुशील शर्मा,दिनेश,लखन चौधरी,सुजीत यादव ,मनोज राम सहित कई कार्यकर्ता पूजा सफल बनाने में लगे हुए हैं।

FacebookTwitterRedditLinkedinPinterest
Exit mobile version