Site icon GIRIDIH UPDATES

150 वर्ष में पहली बार 9 अक्तूबर से चलेगी गिरिडीह से दिल्ली के लिए सीधी ट्रैन, टाइम-टेबल और रूट जानने के लिए पढ़ें

Share This News

गोड्डा से दिल्ली वाया देवघर व न्यू गिरिडीह नयी ट्रेन का शुभारंभ नौ अक्तूबर से होगा। 

गोड्डा से दिल्ली ट्रेन का शुभारंभ होने से जसीडीह से गिरिडीह के लिए पहली सीधी ट्रेन मिल जायेगी। जसीडीह से गिरिडीह के लिए अभी तक कोई सीधी ट्रेन नहीं है। रेलवे के अनुसार, गिरिडीह में 150 वर्ष पहले रेल सेवा चालू हुई है। अब गोड्डा से दिल्ली वाया गिरिडीह नयी ट्रेन का शुभारंभ होने से पहली बार गिरिडीह से देश की राजधानी के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा होगी।

रेलवे ने गोड्डा-दिल्ली वाया देवघर व न्यू गिरिडीह साप्ताहिक ट्रेन की समय सारणी जारी कर दी है।

रेलवे की समय सारणी के अनुसार, गोड्डा स्टेशन से बुधवार को सुबह 10 बजे ट्रेन खुलेगी व हंसडीहा, ककनी, देवघर, जसीडीह, मधुपुर, न्यू गिरिडीह, जमुआ, कोडरमा, गया, डेहरी ओन-सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर, टुंडला होते हुए दूसरे दिन सुबह 9:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी। जसीडीह में दोपहर 12 बजे, मधुपुर में 12:45 बजे व न्यू गिरिडीह स्टेशन दोपहर 1:40 बजे पहुंचेगी। सोमवार को यह ट्रेन दिल्ली से दोपहर तीन बजे खुलेगी व दूसरे दिन दोपहर 1:10 बजे जसीडीह स्टेशन व 3:45 बजे गोड्डा पहुंचेगी।

Exit mobile version