Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में परिवार को बंधक बनाकर किराना व्यवसायी के घर से 20 लाख की लूट, शटर तोड़कर दुकान में घुसे थे 6 नकाबपोश

Share This News

 

गिरिडीह के जमुआ थाना क्षेत्र में 6 नकाबपोश बदमाशों ने शुक्रवार की रात किराना व्यवसायी मनोज साव के घर पर एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि बदमाश शटर तोड़कर दुकान में घुसे और किराना व्यवसायी व उनकी पत्नी को बंधक बना लिया। उनकी जमकर पिटाई की और फिर लूटपाट कर चलते बने। 8 लाख कैश समेत करीब 20 लाख रुपए की संपत्ति की लूट हुई है।

बदमाशों की पिटाई से किराना व्यवसायी का सिर भी फट गया। मनोज साव के बेटे शुभम कुमार साव के अनुसार, रात करीब 2 बजे सबसे पहले बदमाशों ने दुकान का शटर तोड़ा और अंदर आ गए। दुकान से होते ही वो घर में पहुंचे और मां-पिता को बंधक बना लिया। दोनों की जमकर पिटाई भी की। इससे पिता के सिर पर तीन टांके लगे हैं।

Exit mobile version