Site icon GIRIDIH UPDATES

अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल गिरिडीह ने रामनवमी को लेकर की बैठक, अखाड़ा समिति के सदस्य हुए शामिल

Share This News

अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल गिरिडीह द्वारा रामनवमी पूजा अखाड़ा हेतु एक बैठक मोदी धर्मशाला में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता अश्विनी भदानी ने की। बैठक में मुख्य रूप से यह चर्चा की गई कि अखाड़ा का संचालन किस प्रकार किया जाएगा और उसकी रूपरेखा तैयार की गई।

मौके पर गिरिडीह नगर एवं आसपास के सैकड़ो की संख्या में अखाड़ा समिति के सदस्य उपस्थित हुए। सभी ने अपने विचार साझा किए और इस आयोजन के लिए आवश्यक योजनाओं पर चर्चा की। इस दौरान राकेश मोदी ने बताया कि सभी अखाड़ा समितियों के लिए मेडिकल की भी व्यवस्था भी की गई है।

 

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रामनवमी पूजा अखाड़े के संचालन को लेकर एक सुसंगत योजना बनाई जाएगी, ताकि इस धार्मिक आयोजन का आयोजन समर्पण और श्रद्धा के साथ किया जा सके। 

मौके पर विभागाध्यक्ष रविशंकर पांडेय, जिला अध्यक्ष रितेश पांडेय, मंत्री डब्लू रवानी, नगर महामन्त्री उदय चन्द्रवंसी,हिन्दू हेल्पलाइन के अध्यक्ष राम गुप्ता, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष गौरव कुमार अंशु,उपाध्यक्ष सुजीत सिंह, महामन्त्री पंकज पांडेय, मंत्री कुंदन केशरी, कार्यसमिति सदस्य शुभम झा, नगर अध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष अमन, महामन्त्री रौनक, रोहन जी, आदर्श राज,सुरेश रजक सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।

Exit mobile version