Site icon GIRIDIH UPDATES

रामनवमी और चैती छठ पूजा को लेकर गिरिडीह नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

Share This News

गिरिडीह नगर थाना परिसर में रामनवमी और चैती छठ के मद्देनजर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दौरान रामनवमी पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के साथ-साथ अखाड़ा समितियों व देखने आने वाले लोगो की सुविधाओ पर चर्चा हुई। वहीं बताया गया कि शहर के बड़ा चौक रामनवमी का मुख्य केंद्र होता है जहां सभी समितियां प्रदर्शन करने पहुंचती है उसका विशेष ध्यान रखा जाएगा वही ट्रैफिक रूट को लेकर भी जानकारी दी गई है।

साथ ही पुलिस प्रशासन पूरी तरह से इसे लेकर अलर्ट है असामाजिक तत्वों पर हमारी कड़ी नजर है वहीं सभी अखाड़ा समितियां से आग्रह किया है कि किसी भी प्रकार की सूचना परेशानी आने पर वह तुरंत प्रशासन को दें जिसपर तुरंत समाधान किया जा सके। साथ ही सभी शांति समिति के सदस्य और अखाड़ा समितियों से कहा गया कि डीजे का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा ऐसा करने वाले पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पुलिस प्रशासन की ओर से की जा रही तैयारी को भी बैठक में विस्तृत रूप से बताया गया और सभी महावीर मंडल व अखाड़ा समितियां से भी आने वाली समस्याओं और परेशानियों के बारे में बारी-बारी से जानकारी ली गई।

मौके पर सदर एसडीएम श्रीकांत विस्पुते, डीएसपी नीरज सिंह, एसडीपीओ जीत वाहन उरांव, बीडीओ गणेश रजक, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो व सभी महावीर मंडल के साथ अखाड़ा समितियों के लोग और शांति समिति के कई गणमान्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Exit mobile version