गिरिडीह जिले में चैती छठ महापर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा. गिरिडीह विभिन्न छठ घाटों पर भक्तों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. अरगाघाट में छठ व्रतियों के साथ काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.
सैकड़ों की संख्या में छठ व्रतियों ने छठ घाट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के दौरान सभी छठव्रतियों ने छठी मैया से आराधना करते हुए घर परिवार एवं क्षेत्र की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की.